फर्जी दस्तावेज़ों से हड़पी ज़मीन, विरोध करने पर बहन से मारपीट
आगरा। पैतृक संपत्ति को लेकर एक महिला से धोखाधड़ी और मारपीट का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर हरीपर्वत थाना पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़िता हेमलता ने बताया कि उनके पिता की मौत 2016 में हो गई थी। उनके नाम आगरा के नराइच क्षेत्र में करीब 600 वर्गमीटर जमीन थी। पिता की मौत के बाद संपत्ति में कुल आठ वारिस हैं, लेकिन उनके बड़े भाई राकेश ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए 2015 में ही जमीन अपने नाम करा ली, जबकि उस समय पिता जिंदा थे।
इसके बाद राकेश ने 2022 में वह जमीन अपनी पत्नी आशा रानी के नाम दान कर दी। इस काम में उसके कुछ रिश्तेदारों ने भी साथ दिया।
जब हेमलता को इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई, तो 20 अप्रैल को वह विजय नगर के राधाकृष्ण मंदिर पहुंची, जहां राकेश और उसके परिजनों ने गाली-गलौज और मारपीट की। उसे धमकी दी गई कि अगर दोबारा इस मामले में कुछ बोला तो जान से मार देंगे।
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस और अधिकारियों से की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार कोर्ट के आदेश पर हरीपर्वत थाना पुलिस ने राकेश समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।