फर्जी फेसबुक आईडी से युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, साइबर क्राइम थाना में शिकायत

आगरा। सोशल मीडिया के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें एक फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से वायरल कर दी गईं। घटना के बाद युवती मानसिक तनाव और सामाजिक बदनामी की स्थिति में है। उसने साइबर क्राइम थाना, आगरा में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि वह एक निजी विद्यालय में अध्यापन का कार्य करती है और अविवाहित है। बीते कुछ दिनों से “मोना वर्मा” नाम से बनाई गई एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल की जा रही हैं। इसके साथ ही उसका निजी मोबाइल नंबर भी सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर फैलाया जा रहा है।
शिकायत के अनुसार, पीड़िता को कई व्हाट्सएप नंबरों से अश्लील, धमकी भरे और भद्दे मैसेज भेजे गए। पीड़िता को संदेह है कि यह हरकत जानबूझकर की गई है और उसके साथ साजिश के तहत किया गया है।
इस घटना से आहत होकर पीड़िता ने घर से बाहर निकलना तक बंद कर दिया है, क्योंकि उसे अपनी सुरक्षा को लेकर डर सताने लगा है।
साइबर सेल ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। वायरल की गई तस्वीरों, मोबाइल नंबरों और संदिग्ध सोशल मीडिया लिंक की तकनीकी जांच की जा रही है।
पीड़िता ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त साइबर कानूनों के तहत कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और ऐसी स्थिति का शिकार न हो।