भूसी में छुपाकर ले जा रहे थे तस्कर 24.36 लाख की शराब, पुलिस ने किया भंडाफोड़
आगरा। कमलानगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए शुक्रवार देर रात एक आयशर कैंटर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से 341 पेटियां एनर्जी ब्रांड की शराब जब्त की, जिसकी कुल मात्रा 3,046 लीटर और अनुमानित कीमत ₹24,36,800 आंकी जा रही है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के अनुसार तस्कर शराब को हरियाणा से छपरा, बिहार लेकर जा रहे थे। पशु चारे की 170 बोरी चोकर भूसी में शराब छुपाकर तस्करी की जा रही थी ताकि चेकिंग से बचा जा सके।बरामदगी में शराब के अलावा ₹1,020 नकद, दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल किया गया आयशा कैंटर शामिल है।

गिरफ्तार आरोपी
- संदीप कश्यप पुत्र साहब सिंह, निवासी सोनीपत (हरियाणा)
- कुलदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी बागपत (उत्तर प्रदेश)

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की खोजबीन चल रही है।