शमशाबाद पुलिस को बड़ी सफलता: चोरी की 10 बाइक, 2 ट्रैक्टर और अवैध तमंचा बरामद, तीन वाहन चोर गिरफ्तार

0

आगरा,मानवेन्द्र मल्होत्रा।कमिश्नरेट आगरा की शमशाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना शमशाबाद पुलिस, सर्विलांस सेल और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें, 2 ट्रैक्टर और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। बरामद वाहनो की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

05 जून 2025 को वादी जोगेन्द्र सिंह ने थाना शमशाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 03 जून को उनकी पल्सर मोटरसाइकिल कोलारा खुर्द के खेत से चोरी हो गई है। मामला थाना शमशाबाद में दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

10 जून को पुलिस टीम इरादतनगर बाईपास तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो चोरी की बाइक पर सवार तीन युवक अवैध असलहों के साथ इरादतनगर की ओर बढ़ रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मानवेंद्र सिंह (निवासी फतेहाबाद), मुराद खान (निवासी इरादतनगर) और विजय सिंह (निवासी गढ़ी उदयराज) को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेस वार्ता मे डीसीपी ईस्ट अली अब्बास ने बताया कि इनके पास से पल्सर और बुलेट बाइक, एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह बाइकें और ट्रैक्टर राजस्थान में बेचने के लिए चोरी किए थे। उनकी निशानदेही पर मधुपुर स्थित एक धोबी घाट के पीछे झाड़ियों से 08 और मोटरसाइकिलें और 02 ट्रैक्टर भी बरामद किए गए।

डीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि इन अभियुक्तों का एक और साथी, हीरा सिंह (निवासी राजाखेड़ा, धौलपुर) भी इस गिरोह में शामिल है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

इस संयुक्त ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक थाना शमशाबाद हंसराज भदौरिया,एसओजी प्रभारी जैकब फर्नान्डिस , निरीक्षक रमेश चन्द्र माथुर उप निरीक्षक प्रभाकर सागर ,उप निरीक्षक विशाल कठेरिया,उप निरीक्षक श्री निशान्त कुमार ,उप निरीक्षक संदीप सिंह उप निरीक्षक राजकुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed