इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती बनी मुसीबत: मंत्री के रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप
प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ मे मंत्री, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

युवती मूल रूप से इटावा की रहने वाली है और उसकी आरोपी युवक विभोर राजपूत निवासी शिल्पग्राम,ताज़गंज से पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और विभोर ने उसे शादी का वादा कर आगरा बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल के कमरा नंबर 303 और 209 में कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए।
जब युवती ने शादी की बात दोहराई, तो विभोर ने इनकार कर दिया। यही नहीं, उसने युवती के चरित्र पर सवाल उठाते हुए उसे चरित्रहीन बताया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी विभोर राजपूत योगी सरकार मे एक प्रदेश स्तरीय मंत्री के बेटे का साला बताया जा रहा है। वही उक्त कद्दावर मंत्री इन दिनों प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं।

पीड़िता की तहरीर पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी विभोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि भी विवादों में
मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब यह सामने आया कि आरोपी के भाई पर भी पूर्व में एक युवती ने शादी का झांसा देकर शोषण का मामला दर्ज कराया था। हालांकि, वह केस समाज के लोगों की ‘बैठक’ में खत्म कर दिया गया था।
वहीं आरोपी के पिता पर भी गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिस पर न्यायालय द्वारा स्थगन (स्टे) आदेश जारी किया गया है।