शाहगंज में मुठभेड़, जिला बदर छोटू मेवाती घायल
आगरा। थाना शाहगंज पुलिस टीम ने रविवार रात पृथ्वीनाथ चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान कुख्यात जिला बदर अपराधी अजमत अली उर्फ छोटू मेवाती को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया।
- पुलिस चेकिंग के दौरान भागते-भागते आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली
- जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
- अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकवाने की कोशिश की गई तो वह वायु विहार की ओर भागा और पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी।
आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस .315 बोर तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल आरोपी को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
अजमत अली पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से जिला बदर चल रहा था। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।