ससुरालियों का एलान – हो चुका है तीन तलाक अब बिना हलाला नहीं रखेंगे पीड़िता को

0

आगरा। विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उत्पीड़न और तलाक के बाद हलाला करने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता की तहरीर पर थाना शाहगंज मे मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़िता अरफिया का आरोप है कि परिवार परामर्श केंद्र में हुए समझौते के बावजूद पति ने उसे ससुराल नहीं ले जाया। ससुर इकरार ने साफ कह दिया कि “शरियत के मुताबिक पहले हलाला करना होगा, तभी उसे घर में जगह देंगे।”

पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही पति अमन, ससुर इकरार, सास सलमा, देवर चमन और ननदों ने 5 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मना करने पर उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। 28 नवंबर 2024 को तो आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की और पति ने तीन बार ‘तलाक’ बोलकर घर से निकाल दिया। इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया जहां पर समझौते के बावजूद भी ससुराल जनों ने ले जाने से इनकार कर दिया।उन्होंने साफ कह दिया कि “शरियत के मुताबिक पहले हलाला करना होगा, तभी पीड़िता को घर में जगह देंगे।”

पीड़िता का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिससे आरोपियों के हौसले और बढ़ गए हैं।आखिरकार पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाना शाहगंज मे मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed