स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट- जंक्शन बॉक्स से 6 बैटरियां चोरी, CCTV में कैद चोर

आगरा। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाई गई उपकरणों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। बीडी जैन कैंपस स्थित जंक्शन बॉक्स से अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर छह बैटरियां चोरी कर लीं। घटना का खुलासा 19 जुलाई को हुआ, जब साइट पर निरीक्षण के दौरान परियोजना टीम को चोरी का पता चला।
सिनर्जी टेलिमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि यह चोरी 6 जुलाई की सुबह 4:51 बजे हुई थी। चोरी की पूरी वारदात जंक्शन बॉक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति को दरवाजा तोड़ते और बैटरियां लेकर भागते हुए देखा जा सकता है।
कंपनी की ओर से थाना सदर में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई गयी है । प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम के तहत संचालित है। बैटरियों की चोरी से न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि परियोजना के कामकाज में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।