ब्लैकमेल से परेशान नाबालिग ने की आत्महत्या की कोशिश
आगरा, जागरण संवाददाता। थाना सदर बाजार क्षेत्र के राजपुर चुंगी इलाके में 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने प्रेमजाल में फंसा कर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाए और वायरल करने की धमकी देकर मानसिक उत्पीड़न करता रहा।
परिजनों ने बताया कि पड़ोस मे रहने वाले आरोपी युवक तन्नू और उसके भाई राहुल ने पहले भी धमकियां दी थीं। पुलिस चौकी में समझौता होने के बाद भी प्रताड़ना जारी रही। 20 जुलाई को किशोरी ने घरवालों को घटना बताई और आत्महत्या की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना सदर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।