“टास्कफोर्स के निशाने पर नशीले सिरप का साम्राज्य”
“करोड़ों का नशीले सिरप रैकेट, ताबड़तोड़ कार्रवाई तय”
“फव्वारा बाजार बना नशीले सिरप का ट्रांजिट प्वाइंट”
“12 राज्यों में फैला नशीले सिरप का जाल बेनकाब”
“करोड़ों की नशीले सिरप डील, रिकॉर्ड खंगाल रही टास्कफोर्स”
“नशीले सिरप तस्करों के ठिकानों पर जल्द छापेमारी”
“फव्वारा से बांग्लादेश तक नशीले सिरप की सप्लाई लाइन”
“जीएसटी डेटा से खुले नशीले सिरप कारोबार के राज”
“करोड़ों का धंधा, 5 निरीक्षकों की टीम मिशन मोड मे
नशीले सिरप के बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी”
आगरा। प्रदेशभर में फैले नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने विशेष टास्कफोर्स गठित कर दी है। यह टीम बांग्लादेश समेत 12 राज्यों में सप्लाई करने वाले दवा माफिया पर फोकस कर रही है। आगरा मंडल में फव्वारा दवा बाजार और घरों से नशीली दवाएं बेचने वाले कारोबारी सीधे रडार पर हैं। करोड़ों रुपये का यह कारोबार लंबे समय से प्रशासन के रडार पर था, लेकिन अब इसे ध्वस्त करने की रणनीति बनाई गई है।
टास्कफोर्स के प्रभारी सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय के नेतृत्व में पांच औषधि निरीक्षकों की टीम पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है। पिछले पांच वर्षों में शेड्यूल-एच में पंजीकृत जिन दवा कंपनियों ने अपने लाइसेंस वापस लिए हैं, उनकी भी जांच होगी। उनकी खरीद-बिक्री के आंकड़े जीएसटी विभाग से मांगे गए हैं। टीम का कहना है कि पर्याप्त सबूत मिलते ही ताबड़तोड़ छापेमारी होगी।
फव्वारा बाजार बना नशीली दवाओं का हब
नींद की दवाएं, कोडीन युक्त कफ सिरप और सरकारी अस्पतालों से मिलने वाली मुफ्त दवाओं की अवैध बिक्री के लिए फव्वारा बाजार बड़ा ट्रांजिट प्वाइंट बन गया है। दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड से आने वाली दवाएं यहां से ट्रांसपोर्ट कंपनियों, ट्रेनों और कोरियर के जरिए बांग्लादेश, राजस्थान, पंजाब सहित 12 राज्यों में भेजी जाती हैं। पंजाब और राजस्थान की टीमें यहां कई बार कार्रवाई कर चुकी हैं, लेकिन कारोबारियों के नेटवर्क पर पूरी तरह से नकेल नहीं कसी जा सकी है।
बीते वर्षों में बड़ा खुलासा
पिछले पांच साल में अवैध दवा कारोबार से जुड़ी कई बड़ी कार्रवाइयां हो चुकी हैं। जून 2025 में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ने टेनिस फार्मास्यूटिकल पर छापा मारकर दुकान से नशीली दवाएं और एक हाकर को पकड़ा था। मई 2025 में नगला मेवाती के गोदाम से 44 कार्टन नारकोटिक्स दवाएं जब्त की गईं। 2023 में बिचपुरी और सिकंदरा में नकली कफ सिरप बनाने की फैक्ट्रियां पकड़ी गईं। 2021 में गढ़ी भदौरिया में नकली सर्जिकल सामान बनाने वाली फैक्ट्री और आवास विकास कॉलोनी में एक्सपायर्ड दवाओं की रीपैकिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। 2019 में ग्वालियर नारकोटिक्स टीम ने फ्री गंज में दो गोदामों से करोड़ों की नशीली दवाएं जब्त की थीं।
चिंटू उर्फ देवेंद्र आहूजा का नेटवर्क
फव्वारा बाजार में मामूली नौकरी से शुरुआत करने वाला चिंटू उर्फ देवेंद्र आहूजा छह साल में बड़ा दवा माफिया बन गया। एक बाहुबली से संबंधों के बाद उसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं। गौशाला में ‘गौ सेवा’ के नाम पर वह कई राज्यों में नशीले सिरप सप्लाई करता था। पश्चिम बंगाल एसओजी की नवंबर 2022 में कार्रवाई के दौरान उसका नेटवर्क उजागर हुआ। कालियाचक पुलिस ने चिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जहां एक साल से अधिक समय तक रहने के बाद वह शर्तों पर जमानत पर बाहर है।
यहाँ अवैध दवा कारोबार के खिलाफ हुई कार्रवाइयों की पूरी डिटेल पॉइंट वाइज है:
- 2025 जून – सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ने टेनिस फार्मास्यूटिकल पर छापा मारा। दुकान बंद मिली, नशीली दवाओं के साथ एक हाकर गिरफ्तार।
- मई – नगला मेवाती के गोदाम पर छापा, नारकोटिक्स की 44 कार्टन दवाएं जब्त।
- 2023जुलाई – बिचपुरी और सिकंदरा में नकली कफ सिरप बनाने की फैक्ट्रियां पकड़ी गईं।
- जून – आरएस ट्रेडर्स पर जयपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राहक बनकर छापा मारा, बिना बिल कोडीन सिरप बेचने पर कार्रवाई।
- 2022नवंबर – पश्चिम बंगाल एसओजी की कार्रवाई में चिंटू उर्फ देवेंद्र आहूजा का नेटवर्क उजागर, कालियाचक पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- 2021गढ़ी भदौरिया – नकली सर्जिकल सामान बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई। मेडिकल डिवाइस, ग्लव्स, सिरिज, सैनेटरी पैड जब्त। छह पैकिंग मशीनें बरामद।
- आवास विकास कॉलोनी – एक्सपायर्ड दवाओं की रीपैकिंग करने वाले राजौरा बंधु पकड़े गए।
- जयपुरिया गैंग – नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार।
- 2020 कमला नगर – पंजाब पुलिस ने अरोरा बंधु और बल्केश्वर निवासी गुप्ता बंधु को नशीली दवाओं के अवैध धंधे में पकड़ा।
- सिकंदरा – ट्रक में रखे कफ सिरप गोरखपुर में पकड़े गए।
- 2019 फरवरी – बांके बिहारी धाम, सिकंदरा में फ्लैट नंबर 305 से नकली दवा फैक्ट्री पकड़ी गई। हरीबाबू जेल भेजा गया।
- जून – निबोहरा में नकली एमकीकासिन इंजेक्शन के साथ अभिमन्यु चौहान, रामहरि, शीतल शर्मा और संतोष शर्मा गिरफ्तार, जेल भेजे गए।
- जुलाई – मालवा ट्रांसपोर्ट, यमुना पार में 20 लाख रुपये की कफ सिरप और दवाएं जब्त, नोटिस के बाद कार्रवाई लंबित।
- अगस्त – सिकंदरा में दो गोदामों से 1.25 करोड़ की दवाएं जब्त, गोदामकर्मी जेल भेजा गया, सरगना फरार।
- पूरे साल – ग्वालियर नारकोटिक्स टीम ने फ्री गंज के दो गोदामों से करोड़ों रुपये की नशीली दवाएं जब्त कीं।