घर मे चल रहा था जुए का अड्डा पकड़ा, सात जुआरी गिरफ्तार, मौके से नकदी, मोबाइल बरामद
आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के भीमनगर में शनिवार देर रात पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग घर के अंदर ताश की गड्डी से 52 पत्तों की बाजी लगा रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सागर, अमन, अजय, आकाश, योगेश, क्षत्रपति और वरुण के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से करीब 6500 रुपये नकद, छह मोबाइल फोन और ताश की गड्डी बरामद की है।
एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि,”भीमनगर इलाके में जुए की सूचना लगातार मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी और सात लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे अड्डों पर पुलिस की नजर बनी हुई है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां पहले भी चलती रही हैं। पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में अवैध कामों पर लगाम लगाने के लिए जरूरी मानी जा रही है।