जगनपुर में जुआ खेलते 10 युवक गिरफ्तार

आगरा।न्यू आगरा थाना पुलिस ने रविवार देर रात जगनपुर स्थित पानी की टंकी के पास छापेमारी कर ताश के पत्तों से जुआ खेलते 10 युवकों को गिरफ्तार किया। मौके से कुल 9,800 रुपये और 52 ताश के पत्ते और एक मोबाइल बरामद किए गए।
दरअसल पुलिस की टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी जब मुखबिर ने सूचना दी कि पानी की टंकी के पास कुछ लोग ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। छापेमारी में दसों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया और उनकी तलाशी में 9800 रुपए नगद बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।