ताजमहल घूमने आए पर्यटक परिवार ने पार की अमानवीयता की हदें,बुजुर्ग को कार में हाथ बांधकर छोड़ घूमने निकले, मरणासन्न हालत में रेस्क्यू

आगरा।विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की सैर पर आए एक पर्यटक परिवार ने मानवता को शर्मसार कर दिया। मामला पश्चिमी गेट की पार्किंग का है, जहां एक पर्यटक परिवार ने एक बुजुर्ग को कार में हाथ बांधकर बंद कर दिया और खुद ताजमहल घूमने निकल गया।
घटना की जानकारी तब हुई जब पार्किंग कर्मियों और गार्ड की नजर कार में तड़पते हुए उस बुजुर्ग पर पड़ी। शीशों से झांकने पर देखा गया कि बुजुर्ग मरणासन्न हालत में है और कार के अंदर बंद है। तत्काल पार्किंग कर्मियों ने शीशे का लॉक तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से बुजुर्ग को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि बुजुर्ग के हाथ बांधे गए थे और वह तेज धुप मे काफी देर से कार में बंद थे।
इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देख लोग आक्रोशित हैं।
वहीं, पुलिस पर्यटक परिवार और कार के स्वामी की जानकारी जुटाने में लग गई है। सीसीटीवी फुटेज और पार्किंग रिकॉर्ड के जरिए पहचान की जा रही है।