देवर से जान का खतरा, डायग्नोस्टिक सेंटर संचालिका ने लगाई गुहार
आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र की नेहरू नगर निवासी महिला ने अपने देवर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बाईपास रोड पर महिला अपने बेटे के साथ डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित करती हैं।
पीड़िता का कहना है कि उसके देवर संजीव सिंह उन्हें और उनके ड्राइवर दीवान सिंह को देर रात फोन व व्हाट्सऐप संदेशों के जरिए गाली-गलौज और धमकियां दे रहा है। उन्होंने इन धमकियों के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।
पीड़िता का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती हैं और अब खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं। पीड़िता की शिकायत पर हरीपर्वत पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।