शादी का झांसा देकर युवती को ब्लैकमेल, सगाई के बाद वायरल की अश्लील वीडियो, पांच लाख की मांग
आगरा। कमला नगर में शादी का झांसा देकर युवती को ब्लैकमेल करने और उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर पांच लाख रुपये की मांग करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने खुद को अच्छे परिवार का बताकर युवती से संपर्क साधा और शादी का प्रस्ताव रखा। उसने युवती के परिवार को यह भरोसा दिलाया कि उसका सेलेक्शन आई बी मे हो गया है शादी से पहले वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस बहाने वह कई महीनों तक संपर्क में रहा और विश्वास जीतकर युवती से एक आपत्तिजनक वीडियो बनवाकर अपने कब्जे में कर ली।
पीड़िता के अनुसार, शादी तय होने के बाद आरोपी लगातार शादी की तारीख टालने लगा। युवक की लगातार टालमटोल से परेशान होकर पीड़िता के परिवार ने किसी अन्य युवक से जून 2025 में सगाई कर दी। इससे नाराज होकर आरोपी ने बदले की नीयत से 11 जुलाई 2025 को वह अश्लील वीडियो युवती और उसके ससुराल वालों को सोशल मीडिया पर भेज दी। वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने पांच लाख रुपये की मांग भी की।
वीडियो वायरल होने की धमकी से पीड़िता और उसके परिवार पर गहरा मानसिक दबाव पड़ा। बदनामी और जबरन वसूली के डर से पीड़िता ने कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और डिजिटल सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।