“तू मेरी मैं तेरा” की शूटिंग के चलते फोरकोर्ट रॉयल गेट से रोके गए पर्यटक
फोटो लेने पर भी लगी रोक, मोबाइल में चेकिंग से असंतोष
आगरा।बॉलीवुड फिल्म “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” की शूटिंग के चलते मंगलवार को ताजमहल के फोरकोर्ट रॉयल गेट पर अस्थायी रूप से पर्यटकों की आवाजाही रोकी गई। सितारों की मौजूदगी से जहां कुछ पर्यटक उत्साहित दिखे, वहीं कई सैलानी अव्यवस्थायो को लेकर नाराज भी नजर आए।
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” की शूटिंग इन दिनों जोरों पर है। इसी सिलसिले में मंगलवार को फिल्म के स्टारकास्ट जैकी श्रॉफ, अनन्या पांडेय और कार्तिक आर्यन आगरा के ऐतिहासिक ताजमहल पहुंचे। शूटिंग की खबर फैलते ही ताजमहल परिसर में सैलानियों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में दिखे — वाइट शर्ट ब्राउन कोट और आंखों पर चश्मा और मुस्कान के साथ अनन्या के साथ सीन शूट करते नजर आये । वहीं अनन्या पांडेय और कार्तिक आर्यन के ग्लैमर ने ताज की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।
फिल्म डायरेक्टर समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग ताजमहल के बाहरी हिस्सों में की गई,
महाराष्ट्र से आए पर्यटक बोले — ‘हम टिकट लेकर आए थे, फिर क्यों रोका?’
महाराष्ट्र से ताजमहल घूमने आए सतीश गायकवाड ने नाराजगी जताते हुए कहा,
“हम टिकट लेकर ताजमहल देखने आए हैं, लेकिन हमें रॉयल गेट से एंट्री नहीं दी जा रही है। यहां से यादगार तस्वीरें ली जाती हैं, लेकिन विभाग की लापरवाही से हम इससे वंचित रह गए।”
दिल्ली की पर्यटकों की आपबीती — ‘मोबाइल चेक किए गए, फोटो तक नहीं लेने दी’
दिल्ली से आईं स्नेह और रिया ने बताया,
“दिल्ली में भी कई जगह शूटिंग होती है, लेकिन वहां इस तरह का व्यवहार नहीं होता। यहां तो हमें फोटो तक नहीं लेने दी गई। पुलिसकर्मी और प्राइवेट गार्ड्स ने हमारे मोबाइल अपने हाथों में लेकर चेक किए।”
शांतिपूर्वक हटाया गया, लेकिन अनुभव कड़वा रहा
मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए ही ऐसा किया गया और किसी से अभद्रता नहीं की गई। फिर भी पर्यटकों के अनुभव और बयान बताते हैं कि व्यवस्था को लेकर असंतोष रहा।