कलेक्ट्रेट में ‘बंदरराज’, दरोगा की केप ले उड़ा ‘वनराज

0


आगरा।जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को हुई घटना ने सभी को चौंका दिया, जब एक बंदर ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा की मोटरसाइकिल से बैग निकाला और उसमें रखी केप (वर्दी का हिस्सा) लेकर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दरोगा किसी जरूरी काम से अंदर गए थे और अपनी बाइक परिसर में खड़ी कर दी थी। तभी एक चालाक बंदर आया, बैग को खंगाला और उसमें से केप निकालकर कलेक्ट्रेट बिल्डिंग की छत पर जा बैठा।
बंदर ने छत पर बैठकर केप से खेलने का नज़ारा बनाया और आसपास मौजूद लोगों को तमाशा दिखाने लगा। दरोगा और कर्मचारियों ने उसे नीचे लाने के लिए कई जतन किए करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बंदर ने ऊबकर केप नीचे फेंक दी। तब जाकर दरोगा को राहत मिली।
कर्मचारियों का कहना है कि बंदरों की यह शरारतें अब रोज की बात हो गई हैं।
कई बार फाइलें, दस्तावेज़ और खाने-पीने की चीजें भी ले जा चुके हैं बंदर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed