ताजमहल घूमने आए बिहार के पर्यटकों का कीमती सामान लौटा, आगरा पुलिस और ऑटो चालक की ईमानदारी से लौटाई मुस्कान
आगरा ।ताजमहल देखने आए बिहार से तीन पर्यटक उस समय परेशान हो गए जब उन्होंने देखा कि उनका कीमती सामान से भरा बैग ऑटो में छूट गया है। लेकिन आगरा की सतर्क पर्यटक पुलिस और ईमानदार ऑटो चालक की मदद से उन्हें कुछ ही घंटों में वह बैग वापस मिल गया।
जानकारी के अनुसार सूरज, राहुल कुमार और अनिमेश नामक तीनों पर्यटक बुधवार को ताजमहल भ्रमण के लिए बिहार से आगरा पहुंचे थे। लगभग 4:30 बजे वे रामबाग से एक ऑटो में सवार होकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पहुंचे। वहां उतरते समय वे कैमरा, लेंस और अन्य जरूरी उपकरणों से भरा बैग ऑटो में ही भूल गए। सामान की अनुमानित कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पर्यटक थाना के दरोगा अभिषेक कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो का नंबर ट्रेस किया। इसके बाद ऑटो चालक का मोबाइल नंबर निकालकर उससे संपर्क किया गया।
ऑटो चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस के संपर्क में आया और सामान लेकर थाने पहुंचा। इसके बाद बैग को पर्यटकों को सकुशल सौंप दिया गया। पर्यटकों ने आगरा पुलिस और ऑटो चालक की इस तत्परता और ईमानदारी की दिल से सराहना की।
आगरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बढ़ा विश्वास
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आगरा पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा और सहायता के लिए पूरी तरह सजग है। पर्यटक थाना और उसके स्टाफ की सक्रियता ने न केवल कीमती सामान को वापस दिलाया, बल्कि शहर की सकारात्मक छवि को भी और मजबूत किया।