जो सेवा करेगा वो अच्छा, जो नहीं करेगा वो बुरा – आगरा शमसाबाद होटल मारपीट मामले में पूर्व विधायक का बयान
https://youtu.be/pBriLzEqTyQ?si=_w5LlqfIxI0y-6xq
पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ने कहा — “जो सेवा करेगा वो अच्छा, जो सेवा नहीं करेगा वो मेरे लिए बुरा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि डीबी होटल में अवैध रूप से देह व्यापार होता है और इसके संबंध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कई बार पुलिस को सूचना दी, पर पुलिस ने केवल नोटिस भेजकर मामले को ख़त्म कर दिया।
राजेंद्र सिंह के अनुसार, घटना के दिन कार्यकर्ताओं ने देखा कि एक हिंदू लड़की को एक मुस्लिम युवक होटल के अंदर ले जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को पकड़ा, पर लड़की को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बावजूद इसके, पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और अन्य स्थानीय लोगों पर बड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
पूर्व विधायक ने दावा किया कि गिरफ्तार तीनों युवक निर्दोष हैं और केवल शांति भंग की धारा में पकड़े गए हैं, जिन्हें सुबह छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि झूठे मुकदमे को खत्म करने और वास्तविक दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु एफआईआर कराई गई है।
स्थानीय पुलिस की तरफ से इस मामले पर अधिकारिक टिप्पणी अभी प्रकाशित नहीं की गई है। आगे की कार्रवाई और घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है।