विदेशी सैलानी का लाखों का आईफोन 20 मिनट में बरामद, ताज सुरक्षा पुलिस का सराहनीय कदम

0

आगरा।ताजमहल सिर्फ़ इश्क़ और एहसास का प्रतीक नहीं, बल्कि ईमानदारी और इंसानियत का भी आईना है। इसका जीता-जागता सबूत तब मिला, जब आयरलैंड से आई पर्यटक ओरला का करीब एक लाख रुपये कीमत का आईफोन 15 प्लस गुम हो गया और महज़ 20 मिनट में ताज सुरक्षा पुलिस ने उसे ढूँढकर लौटा दिया।

पर्यटक ताजमहल देखने आईं थीं और मोबाइल बैटरी चालित गोल्फ कार्ट में ही भूल गईं। लौटने पर जब फोन गायब मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी मुख्य आरक्षी टीकम सिंह को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तिलकराम भाटी के निर्देशन में तलाश शुरू हुई।

तुरंत की गई खोजबीन में स्पष्ट हुआ कि फोन उसी गोल्फ कार्ट में छूटा है। चालक रवींद्र शुक्ला और सुपरवाइज़र भानु प्रताप सिंह ने बिना किसी स्वार्थ के मोबाइल पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद वह फोन सुरक्षित रूप से महिला पर्यटक को लौटा दिया गया।

फोन पाकर पर्यटक बेहद भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा — “ताजमहल प्रेम का प्रतीक है, लेकिन आज आगरा पुलिस ने इसे विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक भी बना दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed