बेख़ौफ़ मनचलों की करतूत: युवती का पीछा कर एक्टिवा में मारी टक्कर,युवती गिरकर हुई बेहोश

0

आगरा।शाहगंज थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर मनचलों की दबंगई सामने आई। घर लौट रही एक युवती का पीछा कर रहे दो बाइक सवार मनचलों ने पहले अभद्रता की कोशिश की और युवती द्वारा विरोध करने पर रेलवे अंडरपास के पास उसकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुए हमले से युवती सड़क पर गिर गई और कुछ देर बाद बेहोश हो गई।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत दौड़कर युवती को संभाला, प्राथमिक मदद दी और नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया। इस बीच, चश्मदीदों ने आरोपियों की बाइक का नंबर और कुछ फोटो मोबाइल में कैद कर लिए। आरोपियों के भाग निकलने के बावजूद ये सुराग पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

  • घटना का समय: दोपहर, लगभग 3–4 बजे के बीच
  • लोकेशन: पंचकुइया चौराहा से रेलवे अंडरपास की ओर, शाहगंज
  • मोडस ऑपरेंडी: पीछा करना, अभद्रता की कोशिश, एक्टिवा को टक्कर
  • स्थिति: युवती बेहोश, राहगीरों ने अस्पताल पहुँचाया
  • सुराग: बाइक नंबर और फोटो चश्मदीदों ने साझा किए

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि उपलब्ध नंबर प्लेट विवरण और तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और तलाश तेज कर दी गई है।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने शहर में महिला सुरक्षा को लेकर गश्त बढ़ाने और मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed