भाजपा पार्षद का बेटा ऋषभ गोयल उधार विवाद में फंसा, पैसों की मांग पर महिलाओं से पार्षद ने की गाली-गलौज

0

कमला नगर वार्ड-84 में महिलाओं से अभद्रता, पैसों की मांग पर गाली-गलौज

आगरा।कमला नगर वार्ड-84 से भाजपा पार्षद श्री हरिओम गोयल उर्फ़ बाबा पर स्थानीय महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला तब गरमा गया जब उनके बेटे ऋषभ गोयल पर इलाके के कई लोगों से उधार रुपए लेने के आरोप सामने आए। शुक्रवार को जब महिलाएं और कुछ परिजन पार्षद के घर पहुंचकर अपने पैसे वापस मांगने लगे तो पार्षद भड़क गए।

पुलिस से उलझते हुए पार्षद हरिओम गोयल उर्फ बाबा

महिलाओं का आरोप: “हमने उधार दिए थे, अब पैसे चाहिए”

महिलाओं का कहना है कि उन्होंने ऋषभ गोयल को अपने पैसे उधार दिए थे। लेकिन जब वे रकम लौटाने की मांग करने पार्षद हरिओम गोयल के घर पहुंचीं तो उन्हें गाली-गलौज और अभद्र भाषा का सामना करना पड़ा।

पार्षद का रवैया: “मैं भाजपा का पार्षद हूं, मेरी पुलिस में पकड़ है”

गवाहों के अनुसार पार्षद हरिओम गोयल उर्फ़ बाबा ने उत्तेजित होकर कहा —
“मेरे बेटे ने किसी से रुपए नहीं लिए हैं। अगर दोबारा मेरे घर आए तो थाने में बंद करा दूंगा। आप मेरी पुलिस में कितनी पहुंच है नहीं जानते। मैं भाजपा का पार्षद हूं, मेरी पार्टी सत्ता में है, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”

पुलिस की मौजूदगी मे महिलायो से अभद्रता करते हुए भाजपा पार्षद

पुलिस मौजूदगी में भी विवाद

सूचना पर थाना कमला नगर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने भी पार्षद ने महिलाओं से गाली-गलौज और अपशब्द कहे और उन्हें वहां से चले जाने के लिए मजबूर किया।

उधार के पैसे मांगना पड़ा स्थानीय लोगों को भारी

मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग

महिलाओं और क्षेत्रवासियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाए और पार्षद हरिओम गोयल उर्फ़ बाबा को भाजपा से तत्काल निष्कासित किया जाए। पीड़ितों का कहना है कि सत्ता में रहते हुए कम से कम महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed