ATM पर मददगार बनकर करते थे लूट, क्लोरोफॉर्म से ग्राहकों को बेहोश करने वाला गैंग आगरा में पकड़ा
आगरा, Himanshu jain : आगरा पुलिस ने गाजियाबाद के पाँच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग एटीएम से पैसे निकालने आए ग्राहकों को पहले मददगार बनकर फंसाता था और फिर उनका एटीएम कार्ड बदल देता था। अगर ग्राहक उनकी चाल में नहीं फंसता, तो आरोपी क्लोरोफॉर्म सुंघाकर उसे बेहोश कर देते और कार्ड लेकर खाते से पैसा निकाल लेते थे। पुलिस ने आरोपियों से 52 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और आईफोन समेत दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पूरा मामला तब सामने आया जब 29 अगस्त को समीर नाम के युवक ने सिकंदरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि जब वह एचडीएफसी बैंक के एटीएम से कैश निकाल रहा था, तभी दो बदमाशों ने उसके मुंह पर कपड़ा रख दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। होश आने के बाद उसे पता चला कि उसके खाते से तीन बार में कुल 60 हज़ार रुपये निकाले जा चुके थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों को ट्रेस किया और गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोहित, अमन, खालिद, हारुन और फराज के रूप में हुई है। सभी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे और ज्यादातर ग्रामीण व कम भीड़भाड़ वाले इलाकों के एटीएम को निशाना बनाते थे। क्लोरोफॉर्म वे गाजियाबाद से खरीदते थे और पीड़ितों को सुंघाकर उन्हें अर्ध-बेहोश कर देते थे।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों का खुलासा हुआ है।