पुडुचेरी में CDSCO और ड्रग्स कंट्रोल विभाग की छापेमारी, दो फैक्ट्रीयो से ₹99.47 लाख की नकली दवा सामग्री जब्त

0

आगरा से जुड़ा का नकली दवा रैकेट

आगरा। ताज़नगरी के फववारा बाजार से शुरू हुआ नकली दवाइयो का खुलासा पुडुचेरी तक पहुंच गया है । आगरा में नकली दवा के छापे के बाद पुडुचेरी के कनेक्शन सामने आए थे। जिसके बाद 2 सितम्बर को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) और ड्रग्स कंट्रोल विभाग की संयुक्त छापेमारी में पुडुचेरी के मेट्टुपालयम से अवैध दवा निर्माण का बड़ा भंडाफोड़ हुआ। अधिकारियों ने एक गोदाम से करीब ₹99.47 लाख मूल्य की खाली कैप्सूल, नकली गोलियां और पैकिंग सामग्री जब्त की।


आगरा के हे माँ मेडिको और बंसल मेडिकल स्टोर के मालिक की गिरफ्तारी से खुला था पुडुचेरी का लिंक

आगरा में ट्रक विभाग और एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई के दौरान हेमा मेडिको जिसके मालिक हिमांशु अग्रवाल ने एक करोड़ की रिश्वत दी थी और उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। उससे पूछताछ में पता चला था कि जो टेंपो में दवाइयां पकड़ी गई थी वह पूडूचेरी से आगरा लाई गई थी। आरोपी पर नकली दवाओं के भंडारण और बिक्री का आरोप था। इसके बाद बंसल मेडिकल स्टोर के मालिक से भी पूछताछ के दौरान पुडुचेरी के कनेक्शन का खुलासा हुआ था। पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वह पुडुचेरी की मीनाक्षी फार्मा से दवाएं मंगवाता था।


रातभर चला निरीक्षण, कई कंपनियों में छापेमारी

इस छापेमारी में केंद्रीय अधिकारियों शक्ति वेल, देवगिरी और पुष्पराज ने पूरी रात से लेकर मध्यरात्रि तक पुडुचेरी की कई कंपनियों में निरीक्षण किया और बड़ी मात्रा में नकली गोलियां बरामद कीं।


लम्बे समय से बंद कम्पनियो मे चल रहा था नकली दवा का गोरखधंधा

जब मीनाक्षी फार्मा के नाम पर जांच की गई तो पाया गया कि यह कंपनी लंबे समय से संचालित नहीं हो रही थी। इसके बाद CDSCO के चेन्नई कार्यालय से तीन सदस्यीय टीम को पुडुचेरी भेजा गया और वहां विस्तृत जांच के बाद मेट्टुपालयम इंडस्ट्रियल एस्टेट में छापेमारी की गई।

जांच में सामने आया कि जब्त किए गए कैप्सूल Natural Capsule Private Limited, पिचाई वीरनपट्टई, पुडुचेरी द्वारा बनाए गए थे और इन्हें Nebulae Pharmaceuticals, चेन्नई के नाम से मार्केट किया जाना था। वहीं टैबलेट और पैकेजिंग सामग्री जैसे एल्युमिनियम फॉयल और कार्टन बॉक्स Fabulous Life Sciences, विलुपुरम द्वारा निर्मित थे। ये सभी कंपनियां लंबे समय से बंद पाई गईं।


गोदाम सील, मुकदमा दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि मेट्टुपालयम स्थित गोदाम को सील कर जब्त सामग्री अदालत में सौंप दी गई है। बुधवार को गोदाम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।अधिकारियो ने बताया कि “हमें कुछ और इनपुट मिलते ही जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed