समीर खान ने संजय बनकर की छात्रा से दोस्ती दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल—आरोपी गिरफ्तार

0

आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ धोखाधड़ी और शारीरिक शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने पहले अपना नाम संजय बताकर उससे दोस्ती की और धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाई। बाद में यह खुलासा हुआ कि वह असल में समीर खान नाम का विवाहित व्यक्ति है।

छात्रा का कहना है कि आरोपी ने उसे अपने झूठे वादों और विश्वास में फंसाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी। लगातार दबाव और ब्लैकमेलिंग के कारण छात्रा लंबे समय तक खामोश रही, लेकिन आखिरकार साहस जुटाकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही शाहगंज पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी समीर खान, निवासी तनु विहार कॉलोनी मलपुरा को टाटा गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed