पुडुचेरी छापा: हे माँ मेडिको और बंसल मेडिकल स्टोर पर होंगी कार्यवाही
आगरा। नकली दवाइयों का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है, जिसकी शुरुआत आगरा में हुई छापेमारी से हुई थी और अब धागा पुडुचेरी तक जा पहुंचा है।

आगरा में पहला खुलासा
पिछले दिनों आगरा पुलिस और औषधि विभाग ने बंसल मेडिकल स्टोर के गोदाम के नीचे छापेमारी की थी। यहां से एक टेंपो पकड़ा गया था जिसमें से ₹78 लाख मूल्य की नकली दवाइयाँ बरामद की गई थीं।
जब टेंपो चालक से पूछताछ हुई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। चालक ने बताया कि वह अक्सर हे माँ मेडिको और बंसल मेडिकल स्टोर के लिए ही दवाइयों की खेप लाता था।

लखनऊ की फर्मों के नाम पर बिल
बरामद नकली दवाइयों के साथ मिले बिल लखनऊ स्थित फार्मा कंपनियों के नाम पर काटे गए थे। इस आधार पर हे माँ मेडिको, बंसल मेडिकल स्टोर और लखनऊ की दो दवा फर्मों को आरोपित करते हुए थाना कोतवाली आगरा में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुडुचेरी कनेक्शन सामने आया
जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, इस नेटवर्क का धागा पुडुचेरी तक जा पहुंचा। औषधि विभाग और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर मेट्टुपालयम इंडस्ट्रियल एरिया से करीब 1 करोड़ रुपये की नकली दवाइयाँ जब्त कीं।
यहाँ नेचुरल कैप्सूल प्राइवेट लिमिटेड (पुडुचेरी) और नेचुरल पेबल्स लाइफ साइंसेस (चेन्नई) के नाम से दवाइयों की पैकिंग और ब्रांडिंग की जा रही थी।

खरीदारों पर भी गिरेगी गाज
अधिकारियों ने साफ किया है कि केवल नकली दवाइयाँ बनाने वाले ही नहीं, बल्कि खरीदने वाले मेडिकल स्टोर और फार्मा कंपनियाँ भी जांच के घेरे में हैं। इसमें आगरा के हे माँ मेडिको, बंसल मेडिकल स्टोर और लखनऊ की दो कंपनियों के नाम सामने आए हैं।
अदालत में पेश सबूत
बरामद दवाइयाँ, पैकिंग सामग्री और दस्तावेज न्यायालय में पेश किए गए हैं। मामले की जांच अब पूरे नेटवर्क पर केंद्रित है और जल्द ही कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।