कार से धक्का देकर फेंकी युवती, पति पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप
आगरा।डौकी क्षेत्र के पूठा झील चौराहे पर शनिवार दोपहर बड़ी घटना दर्ज की गई। एक चलती कार से अचानक युवती को सड़क पर फेंक दिया गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पीड़िता ने तत्काल अपने साथ रहे पुरुष पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई मारपीट की घटनाक्रम
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब दो बजे कार के भीतर महिला और पुरुष के बीच जोरदार झगड़ा चल रहा था। अचानक कार की रफ्तार धीमी हुई, दरवाजा खुला और युवती सड़क पर गिर गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने युवती को अस्पताल भेजा, आरोपी हिरासत में
एसओ डौकी योगेश कुमार ने पुष्टि की कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इलाज के बाद उसे भर्ती किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है।
पीड़िता की पृष्ठभूमि: तलाकशुदा और मूलत: औरैया की निवासी
पुलिस जांच में पता चला कि युवती मूलत: औरैया की निवासी है और तलाकशुदा है। वह करीब दो साल से आरोपी लवकुश वर्मा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
आरोपी का परिचय: स्पा संचालक
पुलिस के अनुसार लवकुश वर्मा आगरा में एक स्पा सेंटर चलाते हैं। पीड़िता बताती है कि वह वहीं फोन कॉलिंग का काम करती थी और आरोपी ने उसे रामबाग के पास किराए पर मकान दिलवाया था।
मामला थाने तक पहुंच चुका था, तहरीर पहले नहीं दी गई
युवती का कहना है कि दो दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और मामला थाने तक गया था, लेकिन उस समय उसने लिखित तहरीर देने से इनकार कर दिया तथा फिर आरोपी के साथ चली गई थी। इसके बाद ही आज की घटना घटी।
पीड़िता के आरोप: जान से मारने की धमकी
घायल युवती ने आरोप लगाया है कि लवकुश अब उसे जान से मारना चाहता है और वह उसके पीछा छुड़ाना चाहती है। उसका कहना है कि वह पहले उसकी तरह पत्नी जैसी रखी गई थी।
पुलिस कदम: तहरीर मिलने पर होगी कानूनी कार्रवाई
एसओ ने बताया कि पीड़िता जो भी लिखित तहरीर देगी, उसके आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।