माँ अंजनीधाम समिति ने मनाया भव्य गणेशोत्सव, महाआरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0

आगरा। प्राचीन माँ भगवती मंदिर, फुलट्टी बाजार में माँ अंजनीधाम आयोजन समिति के तत्वावधान में इस वर्ष का श्री गणेशोत्सव धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

सुंदरकांड पाठ और महाआरती

मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद हुई महाआरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दीपों की लौ और भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण दिव्य आभा से भर उठा।

प्रसाद वितरण से भक्त हुए आनंदित

महाआरती के उपरांत भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर गणपति बप्पा से आशीर्वाद प्राप्त किया।

हरियाली वाटिका में हुई विशेष बैठक

छिलीईट रोड स्थित हरियाली वाटिका पर समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति संयोजक राम टंडन ने पिछले वर्ष के कार्यक्रमों की समीक्षा की और इस वर्ष आयोजन को और अधिक भव्य बनाने की योजना प्रस्तुत की।

बैठक की अध्यक्षता भारत भूषण एडवोकेट (गप्पी भाई) ने की, जबकि संचालन राकेश भटनागर एडवोकेट ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब माँ अंजनीधाम गणेशोत्सव तीन की बजाय पाँच दिन तक आयोजित होगा।

प्रमुख लोग रहे मौजूद

बैठक में भगवती चरण सेवक कमल शर्मा (पप्पू भाई), शिरोमणि सिंह, नवीन चन्द्र शर्मा, याद राम शर्मा, हजारीलाल वर्मा, प्रमोद उपाध्याय, राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, मदन बरौलिया, महावीर वर्मा (पूर्व पार्षद), अशोक शर्मा, ओम शर्मा, रमेश चन्द्र बघेल, विनय गौतम, रवीन्द्र शर्मा (सनी भाई), अर्जित शर्मा, विपुल शर्मा, हिमान्शु शर्मा, बॉबी कन्नौजिया, आशु शर्मा, अर्जुन सिंह और अनुग्रह अवस्थी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आस्था और एकजुटता का संदेश

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने यह साबित किया कि माँ अंजनीधाम का गणेशोत्सव केवल भक्ति और आस्था का उत्सव नहीं, बल्कि समाज में एकजुटता और समरसता का प्रतीक भी है। आने वाले वर्षों में पाँच दिनी आयोजन और भी भव्य स्वरूप में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed