आगरा में पाम बुर्ज रूफटॉप पर युवक-युवतियों ने की तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी
आगरा। रकाबगंज क्षेत्र स्थित पाम बुर्ज रूफटॉप पर शनिवार देर रात हंगामा खड़ा हो गया। वहां कैशियर के पद पर तैनात महावीर प्रसाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब ढाई बजे एक SUV से कुछ युवक-युवतियां पहुंचे और वहां जमकर बवाल किया।
शिकायत के अनुसार, मौके पर पहुंचे लोगों ने शराब पी और जबरन बोतल की मांग की। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और परिसर में तोड़फोड़ भी की। घटना के दौरान वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी में 5-6 लोग सवार थे, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल थीं। पाम बुर्ज रूफटॉप के सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है।
पीड़ित महावीर प्रसाद ने पुलिस में तहरीर दी, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।