चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायर, दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल—मौके से तमंचा, कारतूस व ₹70,000 बरामद
आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पकड़े गए बदमाशों में एक आरिफ है, जो हाल ही में हार्वर्ड प्लाजा के सामने हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का वांछित आरोपी था।
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि 14 सितंबर क़ो पुलिस को सूचना मिली थी कि चैन लूट मे वांछित आरोपी गढ़ी देवरी पुलिया के आसपास किसी घटना क़ो अंजाम देने की फिराक मे है। सूचना पर ताजगंज पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान बाइक पर सवार दो लोगों ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी और उन्हें दबोच लिया गया।
घायल बदमाशों की पहचान आरिफ पुत्र इकबाल और उसके साथी चाहत के रूप में हुई, जो अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से 70 हजार रुपये नकद, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों के खिलाफ लूट और डकैती के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।