आगरा में पैसों के लालच ने ली जान: सिकंदरा दहतोरा में बुजुर्ग की हत्यारोपी दो युवक पकड़े गए

0

थाना सिकंदरा क्षेत्र के दहतोरा में किराए के मकान में रह रहे फिरोजाबाद निवासी बुजुर्ग की हत्या कर नकदी और जेवर लूटने का सनसनीखेज मामला पुलिस ने सुलझा लिया है।

एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि थाना सिकंदरा पुलिस को मृतक के बेटे की तहरीर मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर मरणपूर्व (Antemortem) चोटें पाई गईं। इसी आधार पर एसीपी हरी पर्वत के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर जांच शुरू की गई।

डिजिटल व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने प्रशांत दिवरिया पुत्र रामकुमार और शंकर दिवरिया पुत्र रामदत्त, दोनों निवासी फिरोजाबाद, को गिरफ्तार किया। ये दोनों मृतक के परिचित थे और पहले उसके घर पर नौकरी कर चुके थे।


एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार ने बताया,“जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि मृतक ने कुछ समय पहले फिरोजाबाद स्थित अपना मकान बेचा था। बेचे गए मकान के पैसों को हड़पने के लालच में दोनों ने पहले मृतक के साथ शराब पी, फिर विरोध करने पर रसोई में रखे चाकू से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने अलमारी का लॉक तोड़कर नकदी और जेवर लूट लिए।”


बरामदगी और खुलासा

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो सोने की चैन, पायल, अंगूठी, कड़ा, कमरबंद, मृतक का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और 5,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतक की घड़ी भी जब्त की गई।
जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपियों ने मृतक का UPI अकाउंट एक्टिवेट कर करीब 40 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर खर्च कर दिए थे।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपी कम आयु के हैं और उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पैसों के लालच में आकर उन्होंने यह वारदात की। पुलिस टीम की तेज कार्रवाई के लिए सभी को सराहना दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed