400 से अधिक मरीजों को मिला लाभ: वरदान वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर

आगरा। सामाजिक सरोकार को समर्पित वरदान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शुक्रवार को सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाई का बाजार केके नगर, सिकंदरा में निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 400 से अधिक मरीजों ने पहुंचकर मुफ्त परामर्श एवं दवाओं का लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ उत्तर विधानसभा विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल, समाजसेवी श्री प्रशांत मित्तल और श्री विकास भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के प्रयासों की सराहना की और संस्थान को ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। इनमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ललित भसीन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. (श्रीमती) आरुषि बंसल, फिजिशियन डॉ. ललित टंडन और दंत चिकित्सक डॉ. (श्रीमती) प्रीति टंडन शामिल रहे। सभी चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराईं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था की अध्यक्षा श्रीमती शीतल अग्रवाल ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव श्री कुमार पुष्कर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री रवि शर्मा सहित संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

यह शिविर स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा सहारा साबित हुआ और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सराहनीय पहल माना जा रहा है।