आगरा: 8वीं की छात्रा गुलाल बनी एक दिन की डीएम: मिशन शक्ति के तहत संभाला पदभार

मुख्य बातें:
- नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाली ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत अनोखी पहल।
- कम्पोजिट विद्यालय श्याम देवी की कक्षा 8 की छात्रा गुलाल ने संभाली जिलाधिकारी की कुर्सी।
- मौजूदा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की उपस्थिति में सुनी जनता की समस्याएं और दिए निर्देश।
डीएम की कुर्सी पर बैठकर सुनी जनसुनवाई
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे छात्रा गुलाल कलेक्ट्रेट पहुँची, जहाँ जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गुलाल ने डीएम की कुर्सी पर बैठकर जनसुनवाई की। उन्होंने एक-एक कर फरियादियों की शिकायतें सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए। एक दिन की डीएम बनी छात्रा के चेहरे पर आत्मविश्वास और जिम्मेदारी का भाव साफ झलक रहा था।
सीएम योगी को दिया धन्यवाद, छात्रों को करेंगी प्रेरित
इस अनूठे अनुभव के बाद छात्रा गुलाल ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,
“एक दिन का डीएम बनना मेरे लिए गर्व की बात है। इस अभियान से मुझ जैसी कई छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी और वे बेहतर काम करने व पढ़ाई के लिए प्रेरित होंगी।”
गुलाल ने यह भी कहा कि वह अपने स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करेंगी, क्योंकि उन्हें भी अच्छी पढ़ाई कर एक बड़ा अधिकारी बनने की प्रेरणा मिली है।
नारी सशक्तीकरण है अभियान का उद्देश्य: डीएम बंगारी
इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने बताया,
“एक छात्रा को प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का चार्ज देने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को मोटिवेट करना है। हम उन्हें यह बताना चाहते हैं कि इस पद का क्या महत्व है और समाज के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है। इससे सभी छात्राओं में एक नई प्रेरणा का संचार होगा।”