आगरा: त्यौहारों पर खाद्य विभाग की सख्ती: मिलावट की आशंका पर दूध का नमूना जांच के लिए भेजा गया

आगरा। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर, आगरा में खाद्य विभाग ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में, विभाग की टीम ने रविवार को एक संदिग्ध दूध ले जा रही गाड़ी को पकड़ा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री रवि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, “मैं एक औचक निरीक्षण पर था, जब मुझे एक दूध ले जा रही गाड़ी पर संदेह हुआ। मैंने गाड़ी का पीछा कर उसे रोका।”
उन्होंने बताया कि गाड़ी में 40-40 लीटर के कुल 19 कैन दूध के मिले। दूध के मिलावटी होने की आशंका के चलते, इसका नमूना एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, त्यौहारों के समय मिलावट का कारोबार करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। इसे देखते हुए विभाग लगातार निरीक्षण और कार्यवाही कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आम लोगों तक पहुंचने वाली खाद्य सामग्री सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली हो।