एबीवीपी छात्रों पर लाठीचार्ज प्रकरण – अयोध्या कमिश्नर गुरूवार शाम देंगे रिपोर्ट, होंगी बड़ी कार्यवाही -योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री
बाराबंकी मे एबीवीपी छात्रों पर पुलिस की बर्बर लाठीचार्ज की घटना ने माहौल गरमा दिया है । यह मामला तब उठा जब रामस्वरूप यूनिवर्सिटी ने बिना बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) अप्रूवल के एडमिशन लेना शुरू कर दिया। इस पराक्रम को लेकर जहां उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूर्ण जानकारी दी वहीं उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम तक कमिश्नर अयोध्या की रिपोर्ट आने के बाद बड़ी कार्यवाही होगी.
उच्च शिक्षा मंत्री का बयान– तीन स्तर पर कार्रवाई
राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि यह पूरा प्रकरण तीन हिस्सों में बंटा है—
- लाठीचार्ज: छात्रों पर हुई बर्बर कार्रवाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड किया गया है।
- जांच: पूरे मामले की जांच अयोध्या कमिश्नर कर रहे हैं और रिपोर्ट आज शाम तक आने की संभावना है।
- एफआईआर: यूनिवर्सिटी प्रशासन पर बिना अप्रूवल एडमिशन लेने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिदायत के बावजूद नियमों की अनदेखी
मंत्री ने बताया कि उन्होंने करीब एक हफ्ते पहले यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार को स्पष्ट हिदायत दी थी कि जब तक BCI से अप्रूवल न मिले, तब तक एडमिशन न लिए जाएं। लेकिन निजी स्वार्थ के चलते यूनिवर्सिटी ने नियम तोड़े और एडमिशन जारी रखे।
आंदोलन और टकराव
विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस मुद्दे को लेकर आंदोलन शुरू किया। आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कुटिल नीति अपनाते हुए छात्रों को स्थानीय लोगों से भिड़वाया। इसके बाद पुलिस का हस्तक्षेप हुआ और लाठीचार्ज की घटना सामने आई।
आगे की कार्रवाई
मंत्री ने कहा कि वह गुरूवार शाम आगरा से लखनऊ रवाना होंगे और कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।