आगरा: ऑटो लूट कांड का 48 घंटे में पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार

आगरा। थाना सदर बाजार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑटो में बैठाकर लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी दो आरोपियों को भी दबोच लिया गया।
दरअसल राहुल कुमार निवासी शमसाबाद ने थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 अगस्त की रात वह दिल्ली से बस द्वारा आगरा लौटा। आगरा फोर्ट बस स्टैंड से शमसाबाद जाने के लिए उसने ऑटो किया, जिसमें पहले से 3–4 लोग बैठे थे। राजपुर चुंगी पर पहुंचते ही उन लोगों ने ऑटो मोड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर 1200 रुपये व मोबाइल फोन (OPPO A153) लूट लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई
थाना सदर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी की। मुठभेड़ में तीनों अभियुक्त दबोच लिए गए। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो को बिना चोट के गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से—
01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर
घटना में प्रयुक्त ऑटो
लूटा हुआ मोबाइल फोन
₹730 नकद
बरामद किए हैं।
48 घंटे में सफलता
थाना सदर पुलिस ने वारदात के महज 48 घंटे के भीतर तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई की है। फिलहाल घायल आरोपी का इलाज जारी है और अन्य से पूछताछ की जा रही है।