प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ित परिवारों को राहत किट व मुआवजा चेक वितरित

0

आगरा, 12 सितम्बर 2025। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री श्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को आगरा जनपद की तहसील सदर के बाढ़ प्रभावित गांव तनौरा नूरपुर, बरौली गूजर समेत अन्य इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। मंत्री ने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत किट का वितरण किया।

बाढ़ पीड़ितों को राहत, मृतक परिवारों को मिला मुआवजा

तनौरा नूरपुर में ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष यमुना नदी से हो रहे कटान और बिजली आपूर्ति की समस्या रखी। मंत्री ने मौके पर ही सिंचाई विभाग को स्थायी ठोकर बनाने का निर्देश दिया तथा बिजली विभाग को प्रतिदिन सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। बरौली गूजर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने आश्रय स्थल पर मंत्री ने प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री और राहत किट बांटी।

इसके बाद गढ़ी रामफल गांव में मंत्री ने 19 वर्षीय युवक रवेंद्र की डूबकर हुई मृत्यु पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये का चेक सौंपा।

दैवीय आपदा से मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद

सर्किट हाउस में मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां उन्होंने दैवीय आपदा से मृत 5 परिवारों को मुख्यमंत्री राज्य आपदा मोचक निधि से 4-4 लाख रुपये के चेक प्रदान किए।

विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा

समीक्षा बैठक में मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई, कीटनाशक दवा छिड़काव, एंटी-लार्वा फॉगिंग, स्वास्थ्य कैंप और पशुओं के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, पंचायती राज, कृषि, विद्युत, मैट्रो, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की।

मंत्री ने कहा कि कोई भी प्रभावित परिवार मुआवजे से वंचित न रहे और शिकायत मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

पर्यटन और विकास योजनाओं पर जोर

पर्यटन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि आगरा जिले में 37 परियोजनाओं पर काम जारी है, जिनमें धार्मिक स्थलों और मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य भी शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि जनपद में पर्यटन और बुनियादी विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में मंत्री उच्च शिक्षा योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, विधायकगण, भाजपा पदाधिकारी, पुलिस आयुक्त दीपक कुमार, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed