बसपा नेता पर FIR, पड़ोसी परिवार पर पिस्टल और बेसबॉल डंडे से हमले का आरोप,वीडियो वायरल- देखे वीडिओ
आगरा। ताजनगरी आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से जुड़े एक स्थानीय नेता पर अपने पड़ोसी परिवार पर पिस्टल और बेसबॉल डंडे से हमला करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
यह वारदात 20 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र के खारी कुआँ इलाके में हुई। शिकायतकर्ता आरती सिंह के मुताबिक, उनके पति मो. समीर गाड़ी खड़ी कर रहे थे, तभी पड़ोसी हसीन (पुत्र अब्दुल हमीद) उनसे भिड़ गए। आरोप है कि हसीन ने समीर और उनके बड़े भाई मो. शरीफ को लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।आरती सिंह का कहना है कि बीच-बचाव करने पर उनके साथ भी मारपीट की गई और उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया गया।शिकायतकर्ता के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने 21 अगस्त को एफआईआर दर्ज कर ली।
वायरल वीडियो बना सबूत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कथित तौर पर आरोपी को पिस्टल और बेसबॉल डंडा लहराते हुए देखा जा सकता है। पुलिस अब इस वीडियो को भी सबूत के तौर पर खंगाल रही है।