आगरा में चांदी व्यापार में 30 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

0

आगरा: चांदी में निवेश का लालच देकर 30 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना हरीपर्वत पुलिस ने शहर के प्रमुख चांदी व्यापारियों के खिलाफ गबन और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि चांदी का सौदा कराने के नाम पर न सिर्फ लाखों रुपये हड़पे गए, बल्कि फर्जी बिल बनाकर जान से मारने तक की धमकी दी गई।

निवेश के नाम पर ठगी का खेल

 पीड़ित मनोज कुमार वर्मा, जो अमन ज्वैलर्स के मालिक हैं, ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2023 में एनजे ट्रेडर्स के अमन गुप्ता अपने पिता रविंद्र कुमार गुप्ता के साथ उनकी दुकान पर आए थे। उन्होंने मनोज को चांदी में निवेश कर भारी मुनाफा देने का लालच दिया। दोनों ने खुद को एनजे ट्रेडर्स और नीरज ट्रेडर्स नामक फर्म का थोक व्यापारी बताते हुए उनकी फर्म के तीन हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक ले लिए।

30 लाख से अधिक की रकम का लेन-देन

पीड़ित मनोज वर्मा ने बताया कि आरोपियों ने इन ब्लैंक चेक का दुरुपयोग किया। 28 फरवरी 2023 को नीरज ट्रेडर्स के बैंक खाते में 10 लाख रुपये का एक चेक जमा कराया गया। 15 मार्च 2023 को एनजे ट्रेडर्स के खाते में 10 लाख रुपये का एक और चेक लगाया, जो अनादरित हो गया। इसके बाद 21 मार्च 2023 को मनोज ने आरटीजीएस के माध्यम से फिर 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए और 26 अप्रैल 2023 को 1 लाख रुपये का एक और आरटीजीएस लेन-देन किया। कुल मिलाकर 30 लाख 1 हजार रुपये का भुगतान होने के बावजूद मनोज को चांदी नहीं दी गई।

फर्जी बिल और धमकी का आरोप

मनोज वर्मा का आरोप है कि जब उन्होंने बार-बार रकम या चांदी की मांग की तो अमन गुप्ता, रविंद्र गुप्ता और नीरज गुप्ता ने आपराधिक साजिश रचते हुए फरवरी 2023 के एक खोए हुए ब्लैंक चेक में 19,44,514 रुपये भरकर 4 दिसंबर 2024 को उसे अनादरित करा दिया। इतना ही नहीं, इस रकम को वसूलने के लिए फर्जी नोटिस भेजा गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस जांच शुरू

हरीपर्वत थाना प्रभारी ने बताया कि मनोज वर्मा की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शिकायत में गबन, धोखाधड़ी और धमकी से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए हैं। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के नमक की मंडी, मोती प्लाजा स्थित एक कार्यालय में हुई, जबकि आरोपी अमन गुप्ता और रविंद्र गुप्ता एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी के निवासी बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed