आगरा में युवक की कार पर हमला, रकाबगंज थाने में FIR दर्ज

0
  • छिपिटोला चौराहा के पास बदमाशों ने कार रोककर तोड़फोड़ व मारपीट की।
  • पीड़ित के अनुसार वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

आगरा।रकाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात ताज नगरी फेस-1 निवासी अंकित यादव अपने दो साथियों के साथ घर लौट रहे थे, तभी छिपिटोला चौराहे के पास 6–7 अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और मारपीट व तोड़फोड़ की। पीड़ित के मुताबिक हमलावरों ने गाली-गलौज की, डंडों से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी; वारदात पास के सीसीटीवी में कैद बताई जा रही है।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि वे जैसे-तैसे वहां से निकले, लेकिन आरोपियों ने पुष्पक हलवाई चौराहे तक पीछा किया। इसके बाद 112 पर सूचना दी गई और थाने में तहरीर सौंप दी गई।

मामले की FIR रकाबगंज थाने में दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार घटना 25 अगस्त 2025 की रात करीब 9:50 से 10:10 बजे के बीच हुई थी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed