आगरा में सनसनी: दबंगों ने युवक को पीटा, गाड़ी छीनकर फरार, CCTV में कैद वारदात

0

आगरा। ताजनगरी में मंगलवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब दबंगों ने एक युवक को बीच सड़क पर रोककर हमला बोल दिया। युवक की जमकर पिटाई की गई और उसकी गाड़ी छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कोर्ट के आदेश पर पुलिस के कब्जे से छुड़वाई गई गाड़ी लेकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में दबंगों ने घेर लिया और वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित मनोज कुमार निवासी कॉलखा रोड, देवरी रोड, थाना सदर, आगरा ने तहरीर में बताया कि उनकी गाड़ी कुछ समय पहले पुलिस द्वारा लावारिस में बंद की गई थी। अदालत से आदेश मिलने के बाद उन्होंने गाड़ी छुड़वाई और घर की ओर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही वह रास्ते में पहुंचे, मोटरसाइकिल सवार दीपक शर्मा, काना मुदगल, सचिन प्रधान और 20–25 अज्ञात युवक वहां आ धमके।

मनोज का आरोप है कि दबंगों ने पहले गाली-गलौज की, फिर गाड़ी रोककर उनसे हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान उनका गला दबाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। वारदात के बीच दबंग उनकी गाड़ी छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अगर सीसीटीवी की जांच करेगी तो दबंगो की दबंगई सामने आ जएगी

सूचना मिलते ही थाना जगदीशपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed