आगरा: दबंग पड़ोसन का कर्ज चुकाने के बाद भी गर्भवती महिला से मारपीट और धमकी
आगरा/डीएनए डिजिटल डेस्क: आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में दबंग पड़ोसन का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक गर्भवती महिला ने आरोप लगाया है कि कर्ज चुकाने के बावजूद उसकी दबंग पड़ोसन ने घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता रीता यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी पड़ोसन मोनिका सोमवंशी से एक लाख पच्चीस हजार रुपये उधार लिए थे। ब्याज समेत एक लाख पैंतालीस हजार रुपये कई लोगों की मौजूदगी में लौटा दिए थे। इसके बावजूद मोनिका सोमवंशी ने और पैसों की मांग की। जब रीता यादव ने अतिरिक्त पैसे देने से मना किया तो दबंग पड़ोसन ने उनके घर आकर गाली-गलौज की और मारपीट की। इस दौरान रीता की बच्ची ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
घटना 24 सितंबर की रात करीब 8 बजे की है। रीता यादव ने बताया कि इस पूरी घटना का वीडियो उनके पास मौजूद है। पीड़िता का कहना है कि इस पूरी घटना से उनकी बच्ची भी सहम गई हैँ ।
पुलिस की कार्रवाई
थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। ट्रांसयमुना थाना प्रभारी रोहित कुमार का कहना है कि सबूतों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।