अल्पसंख्यक समुदाय के युवक ने डेयरी पर युवती से की छेड़छाड़ और मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
आगरा। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक डेयरी पर युवती के साथ एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
घटना सुबह डेयरी पर हुई
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे युवती अपनी डेयरी की दुकान पर अकेली थी। इसी दौरान अल्पसंख्यक समुदाय का फौजी नामक एक युवक वहां पहुंचा और अश्लील हरकत करने लगा। आरोपी ने युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की।
विरोध करने पर मारपीट और धमकी
युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, उसने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग निकला। घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता की तहरीर पर थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में दबिश जारी है।