तीन तलाक की धमकी और तेजाब का खौफ: आगरा में FIR दर्ज

0

रिपोर्ट: The DNA News  |  प्रकाशित: 28 अगस्त 2025  | 

आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति कामरान जावेद और ससुरालियों पर दहेज की मांग, बार-बार प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न और 21 अगस्त की रात तेजाब फेंकने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगाकर FIR दर्ज कराई है।

पीड़िता का आरोप है कि उसका निकाह फरवरी 2024 में कामरान जावेद से हुआ था। शादी के समय मायके ने अपनी हैसियत से फर्नीचर, जेवर व कार दी थी, लेकिन ससुराल पक्ष शादी के बाद भी लगातार अतिरिक्त दहेज और पैसे की मांग करता रहा।

उसे साल भर के दौरान लगातार शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। आरोप है कि पति उसके साथ अपमानजनक व्यवहार करता, उसे घरेलू कामकाज के साथ अनादर से पेश आता और अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता। विरोध करने पर तलाक व जान से मारने की धमकियाँ भी दी जाती थ

पीड़िता के मुताबिक 21 अगस्त की रात कामरान ने उसे बदसलूकी की, गले की चैन से खींच कर ज़मीन पर गिराया और पास रखे रसायन की बोतल से तेजाब फेंकने का प्रयास किया। तेजाब सीधे नहीं गिरा, लेकिन कपड़ों पर छिटका। इसके बाद भी सरिये से हमला करने का प्रयास किया गया और तीन बार तलाक कहकर धमकाया गया।

पीड़िता ने यह भी कहा कि जेठ ने बार-बार आपत्तिजनक नज़रों से देखा और एक बार स्नानघर में वीडियो बनाने की कोशिश भी की। परिवार ने शिकायत करने पर पीड़िता की बात दबा दी और जेठ का रुख अपना लिया। साथ ही ससुराल के सदस्य उसके गहने ले गए और उसे बार-बार मायके से धन लाने के लिए दबाव डालते रहे।

पीड़िता की तहरीर के आधार पर हरिपर्वत थाने में FIR दर्ज कर ली गई है । पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और पुलिस ने प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed