आगरा: मेडिसिन पॉइंट पर ड्रग विभाग की कार्रवाई, एक्सपायरी इंजेक्शन मिलने की शिकायत पर सेल-परचेज पर रोक
आगरा में नकली और एक्सपायरी दवाइयों पर लगातार शिकंजा

हिमांशु जैन
आगरा। शहर में दवाइयों के कारोबार पर ड्रग विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। हाल ही में नकली दवाइयों पर हुई छापेमारी के बाद अब विभाग ने हॉस्पिटल रोड स्थित मेडिसिन पॉइंट पर बड़ी कार्रवाई की है।
मरीज को दिया गया था एक्सपायरी इंजेक्शन
सूत्रों के मुताबिक, गत सप्ताह एक मरीज को एक्सपायरी इंजेक्शन दिए जाने की शिकायत सामने आई थी। मामले ने हंगामे का रूप लिया और मौके पर पुलिस 112 भी पहुंची। जांच में स्टोर से 100 से ज्यादा एक्सपायरी इंजेक्शन बरामद होने की बात सामने आई थी, बावजूद इसके तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

एफएसडीए कमिश्नर को दी गई थी शिकायत
रविवार को जब एफएसडीए कमिश्नर रेखा एस. चौहान आगरा आईं तो उनके सामने इस पूरे प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई गई। कमिश्नर के संज्ञान में आते ही ड्रग विभाग हरकत में आया और मेडिसिन पॉइंट पर कार्रवाई शुरू की।
स्टॉक जांच जारी, लाइसेंस पर संकट
ड्रग विभाग की टीम ने स्टोर की सेल-परचेज पर तत्काल रोक लगा दी है। अधिकारियों के अनुसार पूरे स्टॉक की जांच की जा रही है। यदि गड़बड़ियां साबित होती हैं तो मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।