तमिलनाडु कनेक्शन से खुला राज, बंसल मेडिकल एजेंसी समेत तीन फर्मों पर ड्रग विभाग की सख्त कार्रवाई

आगरा। नकली दवाइयों के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए ड्रग विभाग ने आगरा की सबसे बड़ी होलसेल दवा सप्लाई करने वाली बंसल मेडिकल एजेंसी पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने एजेंसी पर छापा मारकर दस्तावेज़ों और स्टॉक की बारीकी से जांच की।
दो और फर्में आईं जांच में – एनएसजी मेडिको और ताज मेडिको
जांच के दौरान बंसल मेडिकल एजेंसी की एम एन वी मेडिको और ताज मेडिको नाम की दो और फर्मों का कनेक्शन सामने आया है। ड्रग विभाग की टीम ने इन दोनों पर भी नजरें गड़ा दी हैं। वहीं, मीनाक्षी फार्मा से जुड़े कई बिल भी दस्तावेजों में पाए गए हैं।

सालाना 60 करोड़ का टर्नओवर, तमिलनाडु से जुड़ा कारोबार
सूत्रों के अनुसार, बंसल मेडिकल एजेंसी का सालाना टर्नओवर करीब 60 करोड़ रुपये है। इसमें से लगभग 8-12 करोड़ रुपये का कारोबार तमिलनाडु से जुड़ा हुआ है। फिलहाल एजेंसी और संबंधित दो फर्मों की सेल-परचेस पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
अब तक की कार्रवाई में 3.5 करोड़ की दवाइयां जब्त
ड्रग विभाग की सात दिन की कार्रवाई में अब तक हेमा मेडिको और टेम्पो से करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये की दवाइयां जब्त की जा चुकी हैं। हालांकि, बंसल मेडिकल एजेंसी से अब तक किसी दवा को जब्त नहीं किया गया है।