आगरा दवा बाजार में सबसे बड़ी छापेमारी, स्टेशन से जब्त हुई करोड़ों की दवाइयां

मानवेन्द्र मल्होत्रा
आगरा।औषधि विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आगरा दवा बाजार में अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी सामने आई है। टीम ने आगरा रेलवे स्टेशन से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की दवाइयां कब्जे में ली हैं। बरामद माल का स्टॉक फरहान बेग का बताया जा रहा है, जो पहले भी हरीपर्वत थाने से दवाओं की कालाबाजारी के मामले में जेल जा चुका है।
सूत्रों का कहना है कि इन दवा माफियायों ने अन्य जिलों में भी बोगस फर्में खोल रखी थीं, जिनके जरिए करोड़ों का घोटाला किया जा रहा था। माना जा रहा है कि एक करोड़ रुपये की दवा खरीदकर दस करोड़ रुपये के फर्जी बिल काटे गए यानी एक बॉक्स दवाई खरीद कर दस बॉक्स दवा बेची गयी..जांच में यह भी सामने आया है कि एक ही बिल्डिंग से तीन अलग-अलग फर्में संचालित हो रही थीं।
बरामदगी के बाद औषधि विभाग और एसटीएफ ने बड़े स्तर पर छापामार कार्रवाई शुरू की। फिलहाल हेमा मेडिकल स्टोर (मुबारक महल) और बंसल मेडिकल स्टोर (गोगिया मार्कीट ) और मोती कटरा स्थित हेमा मेडिको पर छापे जारी हैं।
अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई कई दिन तक चलेगी और अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी साबित हो सकती है। साथ ही, आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।