मोबाइल लूट के तीन आरोपी दबोचे, एक मुठभेड़ में घायल — 24 घंटे में पुलिस का खुलासा

आगरा।थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में 12 अगस्त 2025 को हुई मोबाइल और 4,000 रुपये लूट की वारदात का पुलिस ने महज़ 24 घंटे में खुलासा कर दिया। मुखबिर की सूचना पर 13 अगस्त की सुबह में ACP छत्ता पियूष कान्त राय के निर्देशन में पुलिस ने प्रकाश नगर पुरानी पुलिया के पास घेराबंदी कर तीन आरोपियों को दबोचा। इस दौरान मुठभेड़ में मुख्य आरोपी इमरान पुत्र जमील घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एस.एन. हॉस्पिटल भेजा गया।

ACP पियूष कान्त राय ने बताया —
“मुखबिर ने सूचना दी थी कि 12 अगस्त को लूट की वारदात करने वाले आरोपी आज भोर में फिर से घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इस पर थाना एत्माद्दौला टीम ने प्रकाश नगर पुरानी पुलिया के पास नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक एक ऑटो आता दिखा, जिसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक कच्चे रास्ते की ओर मुड़ गया और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिसमें एक आरोपी को गोली लगी। गिरफ्तार करने पर उसने अपना नाम इमरान पुत्र जमील बताया और लूट की घटना स्वीकार की।”
पुलिस ने इमरान के कब्जे से .315 बोर का अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और 1 खोखा कारतूस, जबकि उसके साथियों सानू पुत्र सायरा बानो उर्फ़ रसीद व अल्ताफ़ पुत्र अब्बास अली के पास से छीना गया मोबाइल और 3,000 रुपये बरामद किए।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।