आगरा में आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी: 378 बोतल अवैध शराब, 571 नकली ढक्कन और 578 QR कोड बरामद, युवक गिरफ्तार

0

आगरा। हरिपर्वत थाना क्षेत्र में सोमवार शाम आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हिवाई की बगीची मोहल्ले में दबिश दी। छापेमारी के दौरान टीम ने 378 बोतल अवैध विदेशी शराब, 571 नकली ढक्कन और 578 नकली QR कोड बरामद किए, जिनका इस्तेमाल नकली शराब बनाने में किया जा रहा था।


देव कुमार नामक युवक मौके से गिरफ्तार, कबूला जुर्म

छापेमारी में आबकारी टीम ने मौके से देव कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अलग-अलग स्थानों से खाली बोतलें, नकली ढक्कन और QR कोड इकट्ठा कर नकली शराब तैयार करता था और उसे बेचकर मुनाफा कमाता था।


कई ब्रांड की शराब और उपकरण सील

बरामदगी में आइकॉनिक, आईबी, बी7, ब्लेंडर, एमडी नंबर 1, आरएस, ऑल सीजन, रॉकफोर्ड, सिग्नेचर और रॉयल स्टैग जैसे विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलें मिलीं। साथ ही नकली ढक्कन और QR कोड को भी सील कर सबूत के रूप में सुरक्षित किया गया।


आरोपी के खिलाफ बीएनएस और कॉपीराइट एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। आबकारी टीम ने बरामद माल को सील कर नमूने सुरक्षित किए और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।


आबकारी विभाग की सख्त चेतावनी

आबकारी निरीक्षक इन्द्रजीत गर्ग ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही अन्य ऐसे ठिकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed