आगरा में नकली Allen Solly व Louis Philippe का भंडाफोड़

0

आगरा।कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली ब्रांडेड सामान बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी की और भारी मात्रा में सामग्री बरामद की। यह कार्रवाई Brand Protectors India Pvt. Ltd. की ओर से दर्ज शिकायत पर की गई। शिकायत Aditya Birla Fashion and Retail Limited के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा दी गई थी।

दुकान से जब्त हुआ नकली माल

  • Allen Solly के 3000 लेबल
  • Allen Solly के 2000 स्टील लोगो
  • Allen Solly के 1269 कार्ड टैग
  • Louis Philippe के 2800 लेबल
  • Allen Solly टैग 2800

जब्त सामान का नमूना विधिवत सील कर साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित किया गया है।

मालिक दस्तावेज़ नहीं दिखा सका

प्रारंभिक पूछताछ में दुकान के संचालन से जुड़े व्यक्ति की पहचान यतिन मल्होत्रा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार बिल/लाइसेंस संबंधी वैध कागज़ात मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किए गए

मामले में कॉपीराइट अधिनियम तथा धोखाधड़ी की धारा के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई।

क्या कहा पुलिस ने

पुलिस ने जब्त माल को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि नकली ब्रांडेड सामान की सप्लाई चेन की जांच की जा रही है और संबंधित धाराओं में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed